नई भर्ती प्रक्रिया पर पीआरडी जवानों ने जताई आपत्ति

बागेश्वर। जिले में नये पीआरडी जवानों की भर्ती प्रक्रिया पर पूर्व में तैनात जवानों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने पहले से तैनात कर्मचारियों को सालभर का काम देने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिले के पूर्व में तैनात पीआरडी जवान सोमवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जिले में पूर्व में तैनात पीआरडी जवानों को नौकरी देने के बजाए नई भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही है। पूर्व में तैनात जवानों को साल में तीन महीने ही काम दिया जा रहा है। उन्होंने सालभर ड्यूटी देने की मांग की। एक स्वर से कहा कि यदि नई भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने डीएम कार्यालय में इस आशय का ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर नर सिंह, प्रताप राम, कंचन वर्मा, सुनील, जगदीश चंद्र आदि मौजूद रहे।