नई भर्ती में ग्रेड पे डाउन किए जाने का विरोध

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड सरकार द्वारा कनिष्ठ अभियंता की नई भर्ती में ग्रेड पे डाउन किए जाने के फैसले के विरोध में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के शाखा श्रीनगर ने काला फीता बांधकर विरोध जताया। इस दौरान लोनिवि, सिंचाई विभाग, पेयजल, जल संस्थान आदि के समस्त डिप्लोमा इंजीनियर्स की बैठक में ग्रेड पे डाउन किए जाने की कड़ी भर्त्सना की गई तथा शासन के इस फैसले को आने वाली कनिष्ठ अभियंता की भर्ती में अहितकारी बताया। कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में विकास कार्यों एवं राजकीय निर्माण विभाग की रीड की हड्डी माने जाने वाले डिप्लोमा इंजीनियर का मनोबल गिराने का प्रयास कर रही है। कहा सरकार द्वारा यदि इस फैसले पर पुन: विचार नहीं किया जाता है तो इससे विकास कार्य निश्चित रूप से प्रभावित होंगे। इस मौके पर शाखा सचिव विवेक पुरोहित, अजीत सिंह, आशीष शाह, हरीश दानू, शिवम सेमवाल, पूजा नेगी, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, मुकेश सकलानी, प्रदीप सेमवाल, आरती रावत, मयंक सैनी, मकान लाल, महक सिंह सैनी, रूमा भारद्वाज, सुधीर कुमार, संदीप सिंह पंवार, अभिषेक चौधरी आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version