नए साल पर पूर्णागिरि में उमड़े श्रद्धालु

चम्पावत। नए साल में मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस बल के भी पसीने छूट गए। लोगों को माता के दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। नव वर्ष पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने शारदा नदी में स्नान कर नेपाल स्थित सिद्ध बाबा के दर्शन किए। रविवार को नए साल के पहले दिन पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच घंटे तक कतार में खड़े रहकर भक्तों ने माता के चरणों में शीश नवाया। यहां यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पड़ोसी देश नेपाल से श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचे। ककराली गेट से मुख्य मंदिर तक भक्तों का तांता लगा रहा। भीड़ के चलते मंदिर समिति के स्वयंसेवकों और पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने बताया कि 50 हजार से अधिक श्रद्धालु मां पूर्णागिरि धाम पहुंचे। मंदिर मार्ग में जगह-जगह लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया था। रविवार सुबह शारदा नदी में स्नान कर श्रद्धालुओं ने नेपाल स्थित सिद्ध बाबा के दर्शन किए।


Exit mobile version