नए साल में 39 हजार नए मतदाताओं को मिलेगा मतदान का अधिकार
देहरादून(आरएनएस)। आगामी वर्ष में होने वाले संभावित नगर निकाय चुनावों में करीब 39 हजार नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत प्रदेशभर में अभियान जारी है। अभियान के तहत अभी तक प्रदेशभर से 116428 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदन पत्रों मे 18 से 19 वर्ष के आयुवर्ग के 38909 आवेदक शामिल हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि उत्तराखंड में बीते अक्तूबर माह से मतदाता सूची में नाम दर्ज एवं संशोधन कराने के साथ ही पुनरीक्षण कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के दिशा निर्देशों के क्रम में सभी अधिकारियों को अलग-अलग जनपदों में सुपर चेकिंग अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुपर चेकिंग अभियान में नियमित रुप से अधिकारियों की ओर से स्वयं पोलिंग बूथ पर चेकिंग करते हुए मतदाताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत प्रदेश में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा।