नए साल के जश्न पर 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट, शराब की दुकानें

देहरादून। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नववर्ष के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना को देखते हुए सभी होटल/रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। इस संबंध में अपर सचिव सी० रवि शंकर ने आदेश जारी किया है। अपर सचिव सी० रवि शंकर द्वारा जारी किए गए आदेश में नववर्ष 2023 के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य में पर्यटकों के अत्यधिक संख्या में आने की संभावना है।
पर्यटकों को सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु दिनांक 30 दिसम्बर, 2022 से दिनांक 02 जनवरी, 2023 तक जनहित में उत्तराखण्ड राज्य के सभी होटल / रेस्टोरेंट, ढावे, चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घण्टे खुला रखने की इस शर्त के साथ अनुमति दी जाती है कि सुसंगत नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
वहीं नव वर्ष के मौके पर उत्तराखंड में शराब की दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी। बकायदा आबकारी सचिव ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं हालांकि शासन द्वारा यह भी कहा गया है कि सुसंगत नियमों का पालन हर हाल में किया जाए। राज्य सरकार ने पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के मद्देनजर 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 24 घंटे शराब की दुकानें खुली रखने के आदेश जारी किये हैं।
बता दें कि नए साल के अवसर पर उत्तराखंड में लाखों के संख्या में पर्यटक आते हैं। अभी से होटल, रिसोर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है। ऐसे में पर्यटकों को किसी असुविधा का सामना ना करना पड़े इसके लिए उत्तराखंड में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी खाने-पीने की दुकानें, होटल ढाबा और रेस्टोरेंट, शराब की दुकानें 24 घंटे खुले रहेंगे।


Exit mobile version