नए पुल से भेजे जा रहे हैं बदरीनाथ जाने वाले श्रद्धालु

चमोली। बदरीनाथ धाम में साकेत तिराहे पर मौजूद मानव कल्याण आश्रम में मास्टर प्लान के तहत ध्वस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने साकेत तिराहे पर बेरीकेडिंग लगा दिया है। बदरीनाथ मंदिर दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को टैक्सी स्टैंड मार्ग से नए पुल से भेजा जा रहा है। पुलिस का कहना है श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बदला गया है। वहीं दूसरी और मंदिर के पास व पुराने पुल के आस -पास प्रसाद मालाओं की दुकानें लगाए हुए व्यापारियों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है। प्रसाद के व्यापारी विनोद डिमरी, सतीश डिमरी, विपुल डिमरी, प्रकाश, अविनाश भट्ट का कहना है कि मई और जून माह में बदरीनाथ धाम में सबसे अधिक श्रद्धालु आते हैं। उनका जो भी रोजगार होता है वो इन 40 से 50 दिनो में ही होता है लेकिन मास्टर प्लान के चलते भवनों का धवस्तीकरण का कार्य चलते हुए साकेत तिराहे से दर्शनार्थ आ रहे श्रद्धालुओं का मार्ग बदल दिया गया है जिससे हमे आर्थिक रूप से काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है । बदरीनाथ थानाध्यक्ष केसी भट्ट का कहना है कि साकेत तिराहे पर मास्टर प्लान के तहत मानव कल्याण आश्रम के भवन में ध्वस्तीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानियां ना हो। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए साकेत तिराहे से मार्ग बंद कर नए पुल की ओर से दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है ।

error: Share this page as it is...!!!!