नवविवाहिता की मौत पर पति और सास-ससुर पर केस दर्ज

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

 

नई टिहरी। प्रतापनगर क्षेत्र में एक नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता की तहरीर के बाद पुलिस ने मृतका के पति, सास व ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। बीते दिनों प्रतापनगर के भदूरा ओनालगांव में नव विवाहिता राधा की घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बेटी की मौत के मामले में मृतका के पिता भगवान सिंह रावत ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर थाना पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसआई बालम सिंह राणा ने बताया कि मृतका के पति प्रवीन सिंह राणा, ससुर रामचंद्र सिंह व सास विजया देवी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साथ ही मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।


Exit mobile version