नववर्ष और क्रिसमस को लेकर राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क में अलर्ट

हरिद्वार। नववर्ष और क्रिसमस को देखते हुए राजाजी टाइगर रिजर्व में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पार्क की सभी रेंजों में 24 घण्टे निरंतर पेट्रोलिंग के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही गंगा तटीय क्षेत्रों और सघन आबादी वाले इलाकों में वन कर्मियों की तैनाती के साथ ही सभी रेंज अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग का आदेश भी दिए गए हैं। पार्क महकमे मे निर्देश के बाद शुक्रवार को पार्क की चीला रेंज में इस अभियान की शुरुआत की गई। चीला रेंज अधिकारी द्वारा पालतू हाथियों के साथ कई टीमों को मुंढाल और घासीराम सेक्शन में गश्त के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही पूरे माह के लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है। वहीं इस अभियान को लेकर कई अतिरिक्त टीमें बनाई गई हैं। शुक्रवार को हाथियों पर सवार होकर पार्क कर्मियों ने सघन गश्त अभियान चलाया। चीला रेंज के रेंजर शैलेस घिड़ियाल ने बताया कि नए साल के आसपास पार्क में मानवीय गतिविधियों को रोकने के लिए इस प्रकार की गश्त को शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग भीड़ का फायदा उठाकर पार्क में घुसपैठ करते हैं। टाइगर की संख्या अधिक होने पर पार्क में टाइगर के खतरे को देखते हुए हाथी से पेट्रोलिंग शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि अलर्ट को देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टी भी निरस्त कर दी गई है। इस दौरान चीला पार्क रेंजर शैलेस घिड़ियाल, आशीष गौड़, सुशांत ममगाई, योगिता, सीमा कुकरेती, खलील रहमान, विनोद शुक्ला, अंकित, इस्तकार, राम प्रसाद, मीर हमजा, सुफियान, साहिल, रफी, मुस्तफा, इरफान आदि मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!