नव नियुक्त एसपी देवेंद्र पींचा ने संभाला चम्पावत में पदभार
चम्पावत। नव नियुक्त एसपी देवेंद्र पींचा ने चम्पावत में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। यहां पहुंचने पर पुलिस कार्यालय में उनका स्वागत किया गया। प्रेसवार्ता में पींचा ने नशा तस्करी समेत अन्य अपराधों की रोकथाम को अपनी प्राथमिकता बताया। बुधवार को एसपी पींचा ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की। कहा कि चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी के कई मामले सामने आते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम की जाएगी। बताया कि जो भी लोग इस काम में लिप्त हैं, उनकी संपत्तियों की कुर्की कराने के प्रयास किए जाएंगे। नशे में गिरफ्त में आ चुके युवाओं की काउंसिलिंग कराई जाएगी। साथ ही उन्हें नशामुक्ति केंद्रों में भेजा जाएगा। बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मानव तस्करी रोकने के लिए भी कड़े कदम उठाए जाएंगे। विस चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। उसके बाद एसपी ने जिले भर के थानों से पहुंचे एसओ के साथ बैठक भी की।