नवजात बच्ची को गोद लेने को आगे आए कई लोग
पौड़ी। थलीसैंण थानाक्षेत्र के रौली गांव में पुल के नीचे मिली नवजात बच्ची को गोद लेने के लएि कई लोगों ने इच्छा जताई है। इच्छा जताने वालों में अधिकारी वर्ग के लोग भी शामिल हैं। बच्ची का उपचार अभी राजकीय मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि नवजात बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। थलीसैंण ब्लाक के रौली गांव में एक नवजात बच्ची गांव के समीप ही बह रहे गदरे में डाट पुल के नीचे मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची को उपचार के लएि सीएचसी थलीसैंण में भर्ती कराया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद इस नवजात को बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया था। जहां चिकित्सकों ने नवजात को पूरी तरह से स्वस्थ बताया है। नवजात बच्ची को गोद लेने के लएि कई लोगों ने इच्छा जताई है। इच्छा जताने वालों में अधिकारी वर्ग के लोग भी शामिल हैं। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष इंदु वशिष्ठ ने अस्पताल पहुंचकर नवजात के स्वास्थ्य की जानकारी ली। कहा कि बच्ची के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद शिशु निकेतन देहरादून भेजा जाएगा। बताया कि नवजात बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया कारा (सेंट्रल एडाप्शन रिसोर्स अथारिटी ) के माध्यम से होगी। कई लोगों ने उनके घर व अस्पताल में आकर बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई है। इन सभी को कारा के माध्यम से आवेदन करने का सुझाव दिया गया है।