नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

रुड़की(आरएनएस)। लंढौरा में बुधवार रात को प्रसव के दौरान एक नवजात शिशु की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत हुई है। यूपी के जिला बड़ौत निवासी एक व्यक्ति लंढौरा के गांव पीरपुरा के पास स्थित ईंट भट्ठे पर सपरिवार काम करता है। बुधवार रात में उसकी पत्नी मोमिना को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन लंढौरा के एक घर में चल रहे अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कहते हुए महिला को भर्ती कर लिया। परिजनों के अनुसार, महिला करीब पांच घंटे तक दर्द से तड़पती रही। इसके बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया। जन्म के कुछ मिनट बाद ही शिशु ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने अस्पताल संचालिका पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जब परिजन शांत नहीं हुए तो अस्पताल संचालिका ने कहा कि अगर मामले की जानकारी पुलिस को लग गई तो शव का पोस्टमार्टम कराना पड़ेगा। शव के पोस्टमार्टम कहने की बात पर परिजन शांत हो गए।