शिक्षक महासंघ: नौकरी से निकाले पीटीए, एसएमसी शिक्षकों को बहाल किया जाए, शिक्षा निदेशक से उठाया मामला

शिमला। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने मंडी और कुल्लू जिला में नौकरी से निकाले पीटीए व एसएमसी शिक्षकों को बहाल करने की मांग उठाई है। शनिवार को महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित के साथ शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बैठक की। अर्जित अवकाश समाप्त नहीं करने, कंप्यूटर शिक्षकों के लिए नीति बनाने और सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष करने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव (माध्यमिक संवर्ग) पवन मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर और संगठन मंत्री विनोद सूद ने विभिन्न मामलों से निदेशक को अवगत कराया।

महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने बताया कि बैठक के माध्यम से 2555 एसएमसी अध्यापकों को नियमित कर शिक्षा विभाग में समायोजित करने, वर्ष 2003 से पूर्व पेंशन की योजना को लागू करने, सभी डीपीई को प्रवक्ता फिजिकल एजूकेशन का दर्जा देने, उप प्रधानाचार्य के पद सृजित करने, वर्ष 2000 में नियुक्त विद्या उपासकों को देय वेतन वृद्धि देने की मांग की गई। प्रदेश के सभी प्री प्राइमरी स्कूलों में एनटीटी अध्यापकों की नियुक्ति नियमित आधार पर करने, माध्यमिक विद्यालयों में शारीरिक व कला शिक्षकों के पदों को भरने, लेफ्ट आउट पीटीए अध्यापकों को नियमित करने की मांग से निदेशक को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि निदेशक ने सभी मांगों को सरकार से अवगत करवाने का आश्वासन दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version