नौकरी का झांसा देकर ठगे 68 हजार

देहरादून। नौकरी का विज्ञापन देकर पंडितवाड़ी निवासी व्यक्ति से 68 हजार रुपये ठग लिए गए। इंस्पेक्टर कैंट एसएस बिष्ट ने बताया कि हरिश चंद्र सबरवाल ने बीते दिनों समाचार पत्र में नौकरी से जुड़ा विज्ञापन देखा। उस पर संपर्क किया तो उसे नौकरी का झांसा देकर आरोपियों ने मार्च और अप्रैल महीने में अपने दिए बैंक खातों में 68 हजार रुपये जमा करवा लिए। आरोपियों ने निजी बैंक में नौकरी लगाने का झांसा दिया। पीड़ित की साइबर थाने में दी गई तहरीर पर कैंट थाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।


Exit mobile version