नौकरी दिलाने के नाम पर 1.64 लाख रुपये ठगे

चम्पावत(आरएनएस)।  साइबर ठगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर लोहाघाट में एक युवती से 1.64 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लोहाघाट के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात साइबर ठगों ने नगर की एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.64 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। ठगों ने रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर सात बार रकम ट्रांसफर करवाई। ठगी का एहसास होने पर युवती ने लोहाघाट थाने में अज्ञात के तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध 318(4) बीएनएस में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई अंजू यादव को सौंपी गई है।