एक माह में डेढ़ लाख कम हुए कोरोना के दैनिक मामले

24 घंटे में 46,148 नए मामले, 979 की मौत

नई दिल्ली (आरएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण की दर कम होती जा रही है, लेकिन अभी भी ग्रामीण इलाकों में संक्रमण के केस आते नजर आ रहे है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार हालांकि लगातार ढ़लान पर है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए, जबकि 979 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ो के अनुसार 30 दिन में ही नए मामलों में जहां 1.40 लाख की कमी आई है। वहीं 12 अप्रैल के बाद देश में एक हजार से कम मौत भी दर्ज की गई हैं। 26 मई तक देश में हर दिन 1.80 लाख से अधिक केस सामने आ रहे थे, लेकिन बीते रविवार को देश में 46,148 नए मामले मिले हैं। 21 दिन से देश में दैनिक मरीजों की संख्या एक लाख से कम है। इसके अलावा पिछले एक दिन में 979 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। जबकि 58,578 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय केस की संख्या घटकर 5,72,994 पर आ चुकी है। अब तक 3,96,730 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 96.80 फीसदी तक पहुंच गई है। इससे एक दिन पहले देश में 50,040 नए कोरोना केस और 1258 मौतें दर्ज की गई थीं।

तीन करोड़ से ज्यादा हुए संक्रमित
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 2 लाख 79 हजार 331 हो चुकी है जिनमें से दो करोड़ 93 लाख 09 हजार 607 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 5 लाख 72 हजार 994 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है। महाराष्ट्र में अभी भी कोरोना के अधिक मामले मिल रहे हैं। यहां पिछले एक दिन में 9,974 नए मामले और 143 लोगों की मौत हुई है। वहीं मध्यप्रदेश में 39 नए मामले और 21 मौत दर्ज की गई हैं। यहां मृत्यु दर पूरे देश में सबसे ज्यादा देखने को मिली है। राजस्थान में 162 मामले और चार लोगों की मौत हुई। वहीं उत्तराखंड में 82 नए मामले और दो लोगों की मौत हुई। उत्तर प्रदेश में 75 लोगों की एक दिन में मौत हुई है। पंजाब और पश्चिम बंगाल में क्त्रस्मश: 298 और 1836 नए मामले मिले हैं।

देश में 40.63 करोड़ से ज्यादा हुई कोरोना जांच
मंत्रालय के अनुसार पिछले एक दिन में 13409 सक्रिय मामलों में कमी आई है। अभी देश में कुल मामलों की तुलना में सक्रिय दर 1.89 फीसदी है। लगातार 46 दिन से देश में नए मरीजों से ज्यादा स्वस्थ्य होने वालों की संख्या दर्ज की जा रही है। बीते रविवार को एक दिन में 15.70 लाख सैंपल की जांच की गई थी।  अब तक जांच का आंकड़ा 40.63 करोड़ पार हो चुका है। पिछले एक दिन में 2.94 फीसदी सैंपल कोरोना संक्त्रस्मित मिले हैं। जबकि पिछले एक सप्ताह के दौरान साप्ताहिक संक्रमण दर 2.81 फीसदी दर्ज की गई।

ज्यादातर जिलों में हालात नियंत्रण में
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 49 दिन से संक्रमण दर में गिरावट देखने को मिल रही है। यह क्रम अभी भी चल रहा है और इसी का परिणाम है कि देश के 550 से अधिक जिलों में हालात काबू में है। यहां संक्रमण दर पांच फीसदी से काफी नीचे है। हालांकि महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में अभी संक्रमण दर इससे कहीं अधिक है जहां लगातार निगरानी की जा रही है।

वैक्सीनेशन में अमेरिका को पछाड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ। बता दें कि वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने अमेरिका को भी पछाड़ दिया है, क्योंकि अमेरिका में अबतक 32,33,27,328 लोगों को ही वैक्सीन लगी है, जबकि भारत में 32,36,63,297 को कोरोना का टीका लग गया है।


Exit mobile version