नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़े गए आरोपियों को जेल भेजा

रुडकी। ड्रग विभाग ने नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। ड्रग विभाग की टीम ने सोमवार शाम को कलियर से नशे का कारोबार करने वाले दो युवकों नशीले इंजेक्शनों के साथ पकड़ा था। ड्रग विभाग और देहरादून विजिलेंस की टीम ने सोमवार को नशीले इंजेक्शन बेचने की शिकायत पर छापा मारा था। जिसमे दो युवकों को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था। युवकों ने टीम के साथ हाथापाई कर मारपीट का प्रयास किया था। जिसमें ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा के कपड़े फट गए थे। टीम ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया था। दोनों आरोपियों के पास से 1650 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। एसओ जगमोहन रमोला ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा की तहरीर पर आरोपी जावेद निवासी कोटा हाल निवासी मुकर्ऱबपुर कलियर और अमान निवासी महमूदपुर के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट और सरकारी कार्य में बाधा डालना के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि दोनों आरोपियों के पास से 1650 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। आरोपी जावेद का कलियर में मेडिकल स्टोर है। मेडिकल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि आरोपी नशीले इंजेक्शनों को कहां से लाते थे ओर कहां-कहां उन्हें सप्लाई करते थे उस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में एसओ जगमोहन रमोला, ड्रग इंस्पेक्टर मानवेन्द्र राणा, एसआई जगदीश रतूड़ी, संजय सिंह नेगी,जोगेंद्र सिंह नेगी, एसआई नीरज मेहरा, रईस खान, मनीषा आदि शामिल रहें।

error: Share this page as it is...!!!!