नशीली गोलियों की खेप संग तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। नशीली गोलियों की खेप के साथ एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1.20 लाख प्रतिबंधित निशीली गोलियां बरामद हुई। उसके खिलाफ गंगनहर थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि रविवार देर रात एसटीएफ की एएनटीएफ विंग की टीम ने गंगनहर क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान स्थानीय पुलिस को साथ लेकर रामपुर चुंगी के पास से कासिफ पुत्र रिजवान निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर, यूपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कार में सवार था। पुलिस टीम ने उसकी कार भी कब्जे में ली। आरोपी से एसटीएफ ने नशीली गोलियों खरीदने वालों के साथ ही अन्य नशा तस्करों की जानकारी जुटाई।