नशेड़ी युवाओं ने की महिला व्यापारी से मारपीट

पिथौरागढ़। नगर के गर्ब्याल खेड़ा में सामान खरीदारी को बहाने दुकान पहुंचे दो नशेडियों युवाओं ने महिला व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। घटना में महिला व्यापारी के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
गर्ब्याल खेड़ा की महिला व्यापारी राजमती देवी (28)ने बताया कि रविवार को दो युवा दुकान में चॉकलेट और चिप्स लेने पहुंचे। वह सामान निकालकर उन्हें देने लगी। एक युवक ने महिला को दबोच लिया और दूसरे ने दुकान का शटर बंद कर दिया। इसी दौरान हाथापाई में महिला का सिर दुकान में रखे सिलेंडर से टकराने से वह चोटिल हो गई। मौका देख दोनों युवक गल्ले से नगदी निकाल फरार हो गए। कुछ देर बाद घटना की जानकारी पड़ोसियों को मिली। वे घायल महिला को सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने बताया कि महिला के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। तीन टांके लगाए गए हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!