नशे को लेकर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

नई टिहरी। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर पुलिस नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न कानूनों व अपराधों को लेकर आम लोगों व स्कूली छात्रों को सचेत करने का भी काम किया जा रहा है। पुलिस ने राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी में जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत ई-एफआईआर व गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में भी विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ममता पंत, नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, सीओ अस्मिता ममगाई व प्राचार्य डा रेनू नेगी, एसएचओ कमल मोहन भंडारी, प्रदीप पंत, एसआई सुखपाल सिंह, नंद किशोर ग्वाड़ी सहित दर्जनों मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version