नशे की रोकथाम को टीपीनगर पुलिस के प्रयास बेहतर

हल्द्वानी। क्षेत्र में नशा रोकने और लोगों को नशे से दूर रखने के लिए टीपीनगर पुलिस की कार्रवाई की आईजी ने सराहना की है। आईजी का कहना है कि फरवरी में टीपीनगर पुलिस ने शराब तस्करी के पांच मामले पकड़ने के साथ 39 लोगों की काउंसलिंग और गोष्ठी की हैं, जो सराहनीय है। इन दिनों आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे थाना-चौकियों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इसके तहत रविवार को टीपीनगर चौकी की समीक्षा की गई। आईजी ने बताया कि इस माह टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी के नेतृत्व में टीम ने 65 पेटी अवैध शराब के जखीरे के साथ पांच मामलों का खुलासा किया है। इसके अलावा गन्ना सेंटर, टांडा, मंडी आदि जगह नशे की बिक्री पर अंकुश लगाया है। चौकी पुलिस ने प्रेमपुर लोश्ज्ञानी में नशे की लत में फंसे 39 लोगों की काउंसलिंग की, जिन्होंने नशा नहीं करने की शपथ ली। इसके अलावा गोष्ठी के माध्यम से 45 व्यक्तियों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए। जो सराहनीय पहल है। साथ ही टीपीनगर में परेशानी का सबब बनी ट्रैफिक व्यवस्था को कुछ हद तक सुधारने में टीम का योगदान अच्छा रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!