नशे की लत को पूरा करने के लिए किया था लूट का प्रयास

रुडक़ी। नशे के लिए पैसे जुटाने की नियत से युवक ने सुनार की दुकान में लूट का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी से हाथ का कड़ा, मिर्ची स्प्रे और स्कूटी बरामद की है। रविवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के अंबर तालाब में मयूर वर्मा की सुनार की दुकान है। शनिवार शाम करीब चार बजे स्कूटी सवार युवक ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचा था। उसने ज्वैलर्स से गहने दिखाने के लिए कहा। सोने की कुछ चेन हाथ में लेकर वह वह दुकान में दूसरी ज्वैलरी देखने लग गया। आरोप है कि इसी दौरान युवक ने ज्वैलर पर मिर्ची स्प्रे कर दिया। वह दुकान से ज्वैलरी उठाकर भागने लगा। ज्वैलर्स के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीछा कर उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। लोगों ने उसकी पिटाई भी की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी सिद्धार्थ सैनी को लूट के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे लूटे गए सामान के साथ लूट में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने नशे की लत को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया।


Exit mobile version