12/07/2022
नशा मुक्ति का संदेश देने युवा साइकिल से केदारनाथ रवाना
पिथौरागढ़। जनपद के पांच युवा अपने निजी खर्चे से पिथौरागढ़ से केदारनाथ तक साइकिल रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश देंगे। मंगलवार को डीएम डॉ.आशीष कुमार चौहान ने उत्तराखण्ड नशामुक्त साइकिल यात्रा को रवाना किया। युवा महेश,आलोक,प्रियांशु,सहवाग,मनीष ने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है, जो युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्बाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन करके युवा वर्ग नशे का शिकार हो रहा है। रैली का उद्देश्य युवाओं को साइक्लिंग के साथ-साथ नशे से दूर रखने और अच्छी सेहत के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान अन्य जनसंगठनों ने भी युवाओं के प्रयास की सराहना की है।