नारसन बार्डर पर लिए नि:शुल्क कोरोना सैंपल
रुडकी। बाहर के प्रदेशों से आ रहे लोगों के कोरोना जांच नमूने रविवार को भी लिए गए। जो सभी नि:शुल्क किए गए। हालांकि अभी भी बाहर से आने वाले सभी लोगों के कोरोना जांच कराने के आदेश स्वास्थ्य विभाग को अभी भी नहीं मिल पाया। हालांकि बॉर्डर पर एक प्राइवेट लैब ने अपना काउंटर भी स्थापित किया है। दो दिन से चर्चा थी कि प्रशासन ने बाहर के प्रदेश से आ रहे हैं सभी लोगों की कोरोना जांच कराना अनिवार्य कर दिया है। जिसके लिए उन्हें शुल्क भी देना पड़ेगा। लेकिन रविवार को भी ऐसा कोई आदेश स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं आया। नारसन सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उस्मान ने बताया कि रविवार को भी बॉर्डर पर करीब सौ से ज्यादा लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। बाहर से आने वाले जो लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं उनका ही सैंपल लिया जा रहा है। हालांकि हाल ही में एक प्राइवेट लैब ने भी अपना काउंटर सैंपल कलेक्शन के लिए बॉर्डर पर स्थापित किया है, लेकिन इनका शुल्क ज्यादा होने की वजह से लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।