नारी निकेतन से फरार युवती ने आत्महत्या का किया प्रयास

रुड़की। नारी निकेतन से फरार युवती ने अपने घर आकर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। समय रहते पुलिस को पता लगने पर पुलिस ने उक्त युवती को डॉक्टर के यहां भर्ती कर बचा लिया गया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती गांव के ही एक युवक के साथ लगभग 2 माह पूर्व प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने दोनों को बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था तथा युवती को नारी निकेतन भेज दिया था। उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि लगभग 15 दिन पूर्व उक्त युवती नारी निकेतन से फरार हो गई थी। नारी निकेतन की ओर से युवती के फरार होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। शुक्रवार सुबह उक्त युवती अपने गांव आ गई थी तथा वहां पर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवती को कस्बा स्थित चिकित्सक के यहां उपचार हेतु भर्ती कराया। डॉक्टर का कहना है कि युवती खतरे से बाहर है। एसआई नरेंद्र रावत ने बताया कि फरार हुई युवती पकड़े जाने पर सिडकुल थाने को सूचना दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version