नरभक्षी गुलदार को ढेर करने दो पिंजरे व दो शिकारी दल तैनात

पौड़ी। भट्टी गांव में सक्रिय नरभक्षी गुलदार को ढेर करने के लिए वन विभाग ने यहां पर एक ओर शिकारी दल तैनात कर दिया है। गुलदार ने बीते गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला को मार डाला था। जिस पर स्थानीय ग्रामीणों ने वन महकमे के अफसरों का घेराव कर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की थी। वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करते हुए गांव में बीते शनिवार को दो पिंजरे लगाते हुए यहां शिकारी दल भी तैनात कर दिए थे। वन विभाग ने बीते मंगलवार को यहां पर एक ओर शिकारी दल यहां पर तैनात कर दिया है। पौड़ी रेंज के पाबौ ब्लाक में गुलदार के एक के बाद एक हमलों से ग्रामीणों में दहशत बनी है। सपलोड़ी में महिला को मारने के करीब दो सप्ताह बाद ही भट्टी गांव में गुलदार ने बुजुर्ग महिला को अपना निवाला बना दिया था। रेंज अधिकारी अनिल भटट ने बताया कि यहां पर दो पिंजरे लगाने के साथ ही दो शिकारी दल तैनात किए गए है।