नारायणबगड़ के कौब गांव में गुलदार का आतंक
चमोली(आरएनएस)। नारायणबगड़ विकासखंड के पश्चिमी पिंडर रेंज के अंतर्गत कौब गांव में बीते एक महीने से गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान है। गुलदार के द्वारा अभी तक कई मवेशियों को निवाला बनाया जा चुका है। नारायणबगड़ विकासखंड में पश्चिमी पिंडर रेंज के अंतर्गत कौब गांव में विगत एक माह से गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। गुलजार के द्वारा अभी तक दो खच्चरों समेत कई मवेशियों को निवाला बनाया जा चुका है। रविवार को भी गुलदार ने गौशाला के अंदर घुसकर एक गाय को निवाला लिया। ग्राम प्रधान लक्ष्मण कुमार ने बताया कि दिन के समय भी गांव के समीप गुलजार दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। गुलदार के द्वारा अभी तक शंभू लाल और संजय लाल के खच्चर और दिवानू लाल की गाय समेत कई काश्तकारों के मवेशियों को निवाला बनाया जा चुका है। जिसकी सूचना वन विभाग को दी जा चुकी है। उन्होंने शीघ्र ही वन विभाग से मुआवजे की मांग की है।