नाराज ग्रामीणों ने किया सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
विकासनगर। पिछले चार वर्षों से सिंचाई गूल की मरम्मत का भुगतान नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग न तो ग्रामीणों को भुगतान कर रहा है और न ही सिंचाई गूल की खुद मरम्मत करा रहा है। सोमवार को अंबाड़ी स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में धरने पर बैठे रणोग छानी के ग्रामीणों ने कहा कि हर साल बरसात के दौरान सिंचाई गूल में बड़ी मात्रा में मलबा, घास जमा हो जाता है। इसके साथ ही गूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाती है। सिंचाई विभाग कभी भी गूल की मरम्मत नहीं कराता है, जिससे उनके खेतों को सिंचाई का पानी नहीं मिलता है। पानी नहीं मिलने से करीब पचास बीघा जमीन पर उपज प्रभावित हो रही है। कहा कि चार साल पहले सिंचाई विभाग ने ग्रामीणों को खुद ही गूल की सफाई और मरम्मत करने को कहा, जिसके एवज में उन्हें बजट मुहैया कराया जाना था। लेकिन चार साल से लगातार ग्रामीण खुद नहर की मरम्मत और सफाई कर रहे हैं, बावजूद इसके उन्हें अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि खुद अपने संसाधनों से गूल की मरम्मत की गई, जिसके लिए मजदूरों का भुगतान भी खुद ही किया गया। अब विभाग की ओर से बजट मुहैया नहीं कराए जाने से उनके मजदूरों के बकाया भुगतान का संकट पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने जल्द भुगतान नहीं होने पर सिंचाई विभाग कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन करने वालों में कमलेश भट्ट, जयवीर सिंह, मुन्ना सिंह, केशर सिंह, कलम सिंह, केदार सिंह, रवि, महावीर सिंह, मोहर सिंह, भीम सिंह, राजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।