नाराज दाई संगठन ने दी आंदोलन की चेतावनी
विकासनगर। सर्व उत्थान सर्व स्वास्थ्य दाई संगठन ने मानदेय बढ़ाए जाने की मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को संगठन की ओर से इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में दाई संगठन की ओर से बताया गया है वे विषम परिस्थितियों में गर्भवती महिलाओं की देखभाल करते हैं। बावजूद इसके उन्हें मात्र चार सौ रुपए मासिक मानदेय दिया जा रहा है। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक सुरक्षित प्रसव कराने से लेकर जच्चा बच्चा की देखभाल करने का दायित्व दाइयों का है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में दाई नियुक्त की गई हैं। सभी दाई अपनी दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर रही हैं। विषम परिस्थितियों में गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल तक पहुंचाकर सुरक्षित प्रसव कराना दाई की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही पल्स पोलियो अभियान, कोविड ड्यूटी समेत स्वास्थ्य उपकेंद्रों की सफाई की जिम्मेदारी भी दाई ही संभाल रही हैं। बावजूद इसके उन्हें मात्र चार सौ रुपए प्रतिमाह मानदेय ही दिया जा रहा है। जबकि अन्य कर्मचारियों का वेतन साल दर साल बढ़ता जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पांच सितंबर से देहरादून के गांधी पार्क में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। ज्ञापन भेजने वालों में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कांता, माया देवी, अनीता देवी, शकुंतला, धन्ना, रुखसाना, विमला, दीपा, राधा, मंजू, दुर्गा, सुमित्रा देवी, बिंद्रा, सुचिता, रीता आदि शामिल रहे।