नाम पते के साथ ही जारी होगी नियुक्ति लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 17 अप्रैल को जारी कर्मशाला अनुदेश के रिजल्ट पर बेरोजगारों ने सवालों को साफ तौर पर नकार दिया है। आयोग ने चयनितों के नाम, पते सार्वजनिक करने के सवाल पर कहा है कि नियुक्ति के लिए की जाने वाली संस्तुति पूरे विवरण के साथ सार्वजनिक की जाएगी। बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कर्मशाला अनुदेश रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि आंसर की में कुछ सवाल ऐसे हैं, जिनके दो – दो उत्तर को मान्य किया गया है। इससे मैरिट पर व्यापक असर पड़ा है। उन्होंने चयिनतों के नाम और पते भी सार्वजनिक नहीं करने पर सवाल उठाया था। इस पर आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि पूर्व में जारी आंसर की पर प्राप्त दावे आपत्तियों पर सुनवाई और एक्सपर्ट राय के बाद ही फाइनल आंसर की और मैरिट लिस्ट जारी की गई है। उन्होंने स्वीकार किया कि एक सवाल के दोनों उत्तर को एक्सपर्ट ने सही करार दिया है। इसलिए इस प्रश्न पर दोनों विकल्प में से किसी एक को चुनने वाले को अंक दिए गए हैं। उन्होंने अन्य किसी भी गड़बड़ी से साफ इंकार किया है। युवाओं की एक अन्य की मांग पर मर्तोलिया ने कहा अभी नियुक्ति प्रक्रिया चल ही रही है, इसलिए नियुक्ति की जब अंतिम संस्तुति की जाएगी तो चयनित अभ्यर्थियों का नाम, पता सार्वजनिक किया जाएगा, ताकि युवाओं को किसी तरह का संदेह न रहे।