नाली-सड़क टूटने का विरोध करने पर प्रधानपति को धमकाया

रुद्रपुर(आरएनएस)।   ग्राम धाधा में बुधवार रात खनन से भरे डंपरों की आवाजाही से सार्वजनिक नाली और सड़क क्षतिग्रस्त होने का विरोध करने पर खननकारियों ने प्रधानपति को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान ग्रामीणों के साथ खननकारियों की धक्का-मुक्की का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। गुरुवार को प्रधानपति ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले महीने खननकारियों ने परमिशन होने का दावा करते हुए धाधा फार्म में गौला नदी से खनन करना शुरू कर दिया। इस कारण खनन से भरे ओवरलोड डंपरो की निकासी धाधा बस्ती की आबादी से होने लगी। ग्रामीणों ने घरों में आ रही दरार का हवाला देते हुए डंपरों का विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद प्रशासन ने वहां खनन पर रोक लगा दी थी। बताया जा रहा है कि पिछले दस दिनों से वहां दोबारा खनन शुरू हो गया। इस कारण धाधा बस्ती की सीसी रोड व सड़क किनारे बनी नालियां क्षतिग्रस्त होने लगी हैं। बुधवार रात ग्राम प्रधानपति मनोज कुमार ने ग्रामीणों के साथ ओवरलोड डंपरो को रोककर विरोध शुरू कर दिया। इस पर खननकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रधानपति के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर डंपरों को जबरन छुड़ा लिया। इस दौरान ग्रामीणों से खननकारियों की धक्का-मुक्की का एक वीडियो भी वायरल हो गया। प्रधानपति ने पुलिस में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग है। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।