नालागढ़ रोपड़ रोड पर हाइड्रा क्रेन बेकाबू होकर दुकानों में घुसा, हुआ लाखों का नुकसान

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, पुलिस ने किया मामला दर्ज, जांच शुरू

आरएनएस सोलन(नालागढ़):

नालागढ़ रोपड़ रोड पर देर रात एक हाइड्रा क्रेन पीबी23टी 0302 अनियंत्रित होकर सड़क के साथ लगते दुकानों को तोड़कर अंदर घुस गया। जिससे तीन दुकानों जिसमें एक बैंक एटीएम को भी भारी नुकसान हो गया है। वहीं दुकान मालिक बस्सी ने बताया कि हादसा देर रात का है और हाइड्रा क्रेन की स्पीड काफी ज्यादा थी जिससे वे अनियंत्रित होने के कारण सड़क को छोड़ दुकानों के अंदर जा घुसा। जिसके कारण उनका लाखों का नुकसान हो गया। दुकान मालिक का कहना है कि इसमें ड्राइवर की लापरवाही है। आपको बता दें कि उस जगह कुछ पुलिसकर्मी भी गश्त लगा रहे थे, जो कि हादसे में बाल-बाल बच गए। रात होने के चलते सड़क पर ट्रैफिक भी नहीं था इसलिए कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। अगर यह घटना दिन में हुई होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ 279 व 427 आईपीसी के तहत कार्यवाही की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!