नालागढ़ के अवस्थी इंस्टीट्यूट में बना नया कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर

आरएनएस सोलन(नालागढ़) :  उपमंडल प्रशासन नालागढ़ द्वारा अवस्थी संस्थान नालागढ़ में एक कोविड-19 आईसोलेशन सेंटर बनाया गया। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे के दृष्टिगत बनाए गए इस कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर में 100 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक तथा आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी संदीप शर्मा सहित इस कोविड-19 सेंटर का दौरा किया तथा सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम नालागढ़ ने  कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थिति नियंत्रण में है परंतु खतरा अभी टला नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की अभी भी 2 गज की दूरी, मास्क का उपयोग तथा सरकार व प्रशासन द्वारा इस संबंध में दी जा रही हिदायतों का शत-प्रतिशत पालन करें ताकि भविष्य में महामारी की तीसरी लहर  के संभावित खतरे से निपटा जा सके।