नाला निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत
रुड़की। लोक निर्माण विभाग द्वारा रायसी में रेलवे स्टेशन वाले रोड पर जल निकासी के लिए ठेके से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। रायसी निवासी अरविंद कुमार, सुरेश कुमार, सुभाषचंद्र और मोनू ने नाले के निर्माण में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा 1:16 के अनुपात में सीमेंट और रेत मिलाकर निर्माण कराया जा रहा है। जबकि निर्माण में 1:6 से अधिक अनुपात रखा नहीं जा सकता है। बताया कि जहां पर नाला बनकर तैयार हो चुका है, दो से तीन दिन के बाद वहां नाला खुद टूटने लगा है। आरोप लगाया कि लोनिवि के जेई निर्माण की निगरानी नहीं कर रहे हैं। इसीलिए ठेकेदार गड़बड़ी कर रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराने और जांच पूरी होने तक ठेकेदार का भुगतान रोकने की मांग भी एसडीएम से की है। एसडीएम ने जांच कराने का भरोसा दिया है।