नकली नमक बेचने पर दो दुकानदारों पर मुकदमा
ऋषिकेश। नामी कंपनी टाटा नमक के ब्रांड के नाम का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर नमक बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ संयुक्त छापेमारी में दो दुकानदारों के गोदाम से भारी मात्रा में इस नमक की खेप भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक कंपनी के फील्ड अफसर राहुल कुमार ने लालतप्पड़ क्षेत्र में टाटा नमक ब्रांड का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर नमक बेचने की शिकायत दी। इस पर पुलिस ने टीम ने साथ में दो दुकानदारों के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान कंपनी के नाम का लेवल लगे नमक के कई पैकेट बरामद हुए। कॉपी राइट ऐक्ट के उल्लंघन और धोखाधड़ी के आरोप में गुरुकिरत प्रोविजन स्टोर के संचालक बलजीत पुत्र कुलवंत सिंह निवासी रेशम माजरी और ओम ग्रोसरी संचालक सौरभ पुत्र मनेंद्र दत्त सेमवाल निवासी माजरी ग्रांट, डोईवाल के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया कि आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा।