नकदी चुराने वाली महिला का नहीं मिला सुराग

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र में एक सर्राफा की दुकान में जेवर खरीदने गई महिला के पर्स से दो लाख की रकम उड़ाने वाली महिला का अभी तक पता नहीं चल सका है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्थानीय पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है। कनखल के गांव जमालपुर कलां निवासी एक महिला ज्वालापुर के सर्राफा बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर खरीदने पहुंची थी। इसी दौरान एक अन्य महिला उसके बराबर में आकर बैठ गई थी। महिला ने ध्यान बंटने पर जेवर खरीद रही महिला के पर्स से दो लाख की रकम उड़ा ली थी। जिसे लेकर आरोपी महिला फरार हो गई थी। सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए पुलिस महिला की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक महिला के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल सका है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी महिला की तलाश की जा रही है।