नजूल भूमि फ्रीहोल्ड करने को लेकर भट्ट बैठे उपवास पर

चम्पावत। नगर लोहाघाट की नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग को लेकर पूर्व प्रमुख व कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट एक दिवसीय उपवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने लोहाघाट नगर की जनता के हितों के लिए सरकार से जल्द नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग उठाई। रविवार को पूर्व प्रमुख भट्ट अपने आवास पर बैनर और पोस्टर लगाकर नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग पर सांकेतिक उपवास पर बैठे रहे। भट्ट ने कहा कि वर्ष 2012 में सरकार ने लोहाघाट नगर में 1499 लोगों से भूमि को फ्री होल्ड करने को लेकर करीब 4 करोड़ रुपया राजकोष में जमा करवाया था। आज आठ साल हो गए हैं सरकार इस पर कुछ भी नहीं कर रही है। जिससे लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। मालिकाना हक न मिलने के कारण नगर की जनता को सरकारी योजनाओं के अलावा कई जगह नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अभी प्रथम चरण में वह अकेले इस मुहीम में हैं। आने वाले दिनों में नगर की जनता को साथ लेकर यह मांग रखी जाएगी।