नैनीताल में लोन के नाम पर युवक से 51 हजार ठगे

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र निवासी हरीश प्रसाद ने कोतवाली में शिकायत पत्र सौंपकर कहा है कि उसने रिश्तेदारों का उधार चुकाने के लिए एक फाइनेंस कंपनी की ओर से ऋण दिए जाने का विज्ञापन देखा। संपर्क करने पर दूसरी ओर से बात कर रहे व्यक्ति ने अपना नाम अमित रावत बताते हुए उसे 10 लाख रुपये लोन दिए जाने की बात कही। साथ ही जरूरी कागजात मांग कर लोन स्वीकृति की अथॉरिटी मुंबई ब्रांच के पास होने की बात कही। जिसके बाद उसने दिए गए नंबर पर महिला से बात की। जिसने सिक्योरिटी मनी जमा करने की बात कही। उसने कई किस्तों में करीब 51 हजार रुपये जमा कराए। जिसके बाद उससे और धनराशि जमा करने को कहा गया। तब युवक को ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र साइबर सेल को भेज दिया है।


Exit mobile version