नैनीडांडा ब्लॉक के अधिकांश बाजारों और गांवों में पेयजल संकट
पौड़ी(आरएनएस)। नैनीडांडा ब्लॉक के अधिकांश बाजार और गांव इन दिनों पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद भी ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से निजात नहीं मिल पा रही है। पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर लगाए जा रहे हैं।क्षेत्र के धुमाकोट, कसाना, जड़ाऊखांद, अदालीखाल, देवलाड, डुंगरी, बसोली, खिरेरीखाल, पंजारा, चुलसिया, जमणधार सहित क्षेत्र के अधिकांश बाजारों और गांवों के लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लोग मीलों दूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोने के लिए मजबूर हैं। स्थानीय निवासी बालम नेगी, जगमोहन पटवाल, बचे सिंह रावत, आनंद सिंह, आरके ध्यानी आदि का कहना है कि भीषण जल संकट के बावजूद जल संस्थान के अधिकारी क्षेत्र में नहीं पहुंचते हैं। सभी फीटर रिटायर हो चुके हैं। उनके स्थान पर कोई नियुक्ति नहीं हुई है। जल स्रोतों में अभी भी इतना पानी है कि क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति हो सके, लेकिन कर्मचारियों व मेंटिनेंस के अभाव में जल स्रोतों से पानी उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पा रहा है। जगह-जगह पाइपलाइन पर लीकेज है, जिसे ठीक करने से पेयजल आपूर्ति सुधर सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि टैंकर के बजाए हर पेयजल योजना पर तुरंत कर्मचारियों की व्यवस्था करके स्रोतों की सफाई व पाइप लाइन की मरम्मत करके ग्रामीणों तक पेयजल आपूर्ति की जाए। चेतावनी दी कि विभाग ने शीघ्र कार्यवाही नहीं की तो आक्रोशित जनता उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी। वहीं, जल संस्थान के अवर अभियंता प्रमोद रावत का कहना है कि जल स्रोतों में पानी की कमी के चलते समस्या बढ़ रही है। समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।