नहाते समय शक्ति नहर में डूबकर छात्र लापता

विकासनगर। वीकेसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर का बीए तृतीय वर्ष का छात्र नहाने के दौरान शक्तिनहर में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का पता नहीं चल सका। जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवान सर्च अभियान में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वेदांश जोशी 21 पुत्र राजेंद्र जोशी मूल निवासी मैपावटा तहसील चकराता हाल निवासी पुल नंबर एक डॉक्टरगंज अपने दोस्त के साथ घर लौट रहा था। झूलापुल पर पहुंचते ही वेदांश ने अपने दोस्त से नहर में नहाने की इच्छा व्यक्त की। इस पर दोस्त ने नहाने से इनकार कर दिया। जबकि छात्र नहर किनारे कपड़े उतारकर नहाने के लिए नहर में कूद गया। छात्र नहर में तैर नहीं पाया और देखते ही देखते वह नहर के तेज बहाव में बहता चला गया। कुछ दूर तक बहने के बाद वेदांश डूबकर लापता हो गया। वेदांश के दोस्त ने सहायता के लिए इधर उधर आवाज लगाई। इसकी सूचना छात्र ने आसपास के लोगों को दी। एसडीआरएफ और जल पुलिस डाकपत्थर पुलिस के साथ मिलकर राफ्ट से छात्र की तलाश में जुट गयी। हालांकि इस दौरान तेज बारिश आने के कारण करीब आधा घंटे रेस्क्यू अभियान प्रभावित रहा। लेकिन बारिश थमते ही जल पुलिस और एसडीआरएफ ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है। लगातार छात्र की तलाश की जा रही है। झूला पुल से लेकर डाकपत्थर ढकरानी पावर हाउस के इंटैक तक छात्र की तलाश की जा रही है। देर शाम तक छात्र का कोई पता नहीं चल
वेदांश के पिता राजेंद्र जोशी सीआईएसएफ देहरादून में तैनात हैं। मैपावटा चकराता के रहने वाले सीआईएसएफ में तैनात जवान राजेंद्र जोशी ने बच्चों की पढ़ाई के लिए परिवार को डॉक्टरगंज विकासनगर में शिफ्ट किया। राजेंद्र जोशी के दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा वेदांश और दूसरा उससे छोटा है। वेदांश कालेज में पढ़ने गया था। वापसी के दौरान नहाते समय में नहर मे डूब जाने से वेदांश लापता है। परिजनों को जब वेदांश के डूबने की सूचना मिली तो घर में कोहराम मच गया। मां बाप और भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।