नहर में गिरा ई-रिक्शा, चालक की मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)। भारी बारिश के दौरान शुक्रवार को गोरापड़ाव निवासी 27 वर्षीय रवि आर्या का ई-रिक्शा शनि बाजार के पास पलटकर नहर में जा गिरा। इस दौरान चालक रवि और उसके दो दोस्त नहर में जा गिरे। स्थानीय दुकानदारों ने रवि के दो दोस्तों को निकाल लिय, लेकिन रवि नहर के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव घटनास्थल से एक किमी दूर बरामद किया। बरेली रोड स्थित गोरापड़ाव के हरिपुर शिवदत्त निवासी रवि आर्या ई-रिक्शा चलाता था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे रवि अपने दोस्त प्रदीप और अभिषेक के साथ ई-रिक्शा से मंडी चौराहे से शनि बाजार की तरफ जा रहा था। रास्ते में ही ई-रिक्शा पलटकर नहर में लटक गया। अभिषेक और प्रदीप को स्थानीय दुकानदारों ने किसी तरह नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन रवि तेज बहाव में बेहता चला गया। उसका शव ऑटो व्हीकल शोरूम के पास तीन पानी में नाले में फंसकर रुक गया। शोरूम के सुरक्षागार्ड ने पुलिस और स्थानीय पार्षद को सूचना दी। मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने शव को बाहर निकलवाया। रवि की दो साल पहले ही शादी हुई थी। उसकी मौत से पत्नी पूजा और परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है।

शेयर करें..