हाथियों ने मचाया नगला में उत्पात

रुद्रपुर(आरएनएस)। नगला बाईपास पर जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने सड़क किनारे रखे पांच खोखे और उनमें भरा हजारों का सामान पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है। वहीं सड़क किनारे बिखरे सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। रविवार देर रात नगला बाईपास पर करीब 40 से 50 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने वहां सड़क किनारे लगा ओमवीर मौर्या का खोखा और उसमें भरा करीब नौ हजार का सामान, मनोज सिंह कार्की का खोखा और उसमें भरा करीब ₹छह हजार का सामान, संतोष चौहान का खोखा और उसमें भरा ₹पांच हजार का सामान, रमेश पंत का खोखा और उसमें भरा करीब ₹12 हजार का सामान एवं राजू मौर्या का खोखा और उसमें भरा सात हजार का सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। देर रात करीब दो बजे पता चलने पर स्थानीय दुकान स्वामी जब मौके पर पहुंचे तो हाथियों का झुंड वहां से जा चुका था। घटना के बाद वहां सड़क पर बिखरे सामान पर दो युवकों ने हाथ साफ कर दिया। जब तक दुकान स्वामी अपने-अपने खोखे के समीप पहुंचे, अंधेरे का लाभ उठाकर सामान समेत दो युवक वहां से भाग निकले। दुकानदारों ने कुछ दूरी तक उनका पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आये। दुकानदारों ने बताया कि वे कई वर्षों से बाईपास पर खोखे लगाकर अपनी आजीविका चलाते थे। अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version