नागदेवता मंदिर में भजन संध्या का आयोजन

नई टिहरी(आरएनएस)।  जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेंदुल में नाग देवता मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने शानदार जागर पर नृत्य कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। लोकगायकों की भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। सेंदुल गांव में नवनिर्मित नाग देवता मंदिर में मूर्ति की पूजा-अर्चना और हवन के साथ वेदपाठियों ने प्राण प्रतिष्ठा कराई। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा और जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद रमोला ने कार्यक्रम में शिरकत कर देवता से आशीर्वाद लिया। कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है। यहां पर कण-कण पर भगवान विराजमान हैं। कार्यक्रम में जौनसारी लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान, लोकगायिका सीमा चौहान, संदीप कुमार, विनोद चौहान, दिनेश चौहान और अन्य स्थानीय लोक कलाकारों ने नागराज भगवान और माता के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। मंच का संचालन सुनील सजवाण ने किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि नाग देवता मंदिर के निर्माण में ग्राम वासियों और रैणी ध्याणियों का सहयोग रहा। सभी ने निर्माण के लिए श्रमदान किया।