नगर निगम ने किया स्वच्छता चैंपियंस को किया सम्म्मानित

देहरादून। नगर निगम सभागार में रविवार को सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग कर रहे व स्वच्छता चैंपियंस के तौर पर चुने गए लोगों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनुज गोयल ने समस्त शहरवासियों से शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने में सहयोग की अपील की। मेयर ने कहा कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में देहरादून का नाम देश के टॉप 50 शहरों की सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। जो लोगों के सहयोग से पूरा हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सप्ताह में तीन दिन निगम बारी-बारी से सभी वार्डों में स्वच्छ वार्ड सुंदर दून अभियान चला रहा है। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि सफाई व्यवस्था में विशेष सहयोग देने वाले लोगों को आगे भी निगम समय-समय पर सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा कि सम्मान भले ही 50 स्वच्छता चैंपियंस का किया जा रहा है, लेकिन देहरादून शहर के सभी नागरिक स्वच्छता चैंपियन हैं। उन्होंने कहा कि यदि लोग जैविक कूड़े से खाद बनाना शुरू करें तो कूड़े का उत्पादन कम होगा और निगम का कूड़ा निस्तारण पर खर्च कम होगा। वहीं सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता सेवा सम्मान पत्र, कचरे से बनी उपयोगी वस्तुएं और हर्रवाला स्थित एमआरएफ सेंटर में बनाई गई जैविक खाद देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पार्षद अमिता सिंह, देवेंद्र पाल सिंह, डॉ संजय, डॉ राकेश डंगवाल, नवीन कुमार सडाना, आदित्य, मिताली, सौरभ आदि मौजूद रहे।

इन्हें किया गया सम्मानित: संस्था श्रेणी में नेचर बडी, कॉलेज व इंस्टिट्यूट श्रेणी से डीआईडी यूनिवर्सिटी, रेजिडेंशियल कम्युनिटी से सिद्धार्थ पैराडाइज को स्वच्छता की चाबी देकर सम्मानित किया गया। देहरादून जू से रेंजर मोहन सिंह रावत, एमबी होम्स से तनुश्री मिश्रा, जाखन से शिप्रा बग्गा समेत कुल 50 लोगों को सम्मानित किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!