22/05/2021
नगर निगम के पास नहीं कोई रजिस्टर्ड ठेकेदार
रुडकी। नगर निगम के निर्माण अनुभाग में वर्तमान में एक भी ठेकेदार पंजीकृत नहीं है जबकि वर्तमान समय में निर्माण अनुभाग में 157 आवेदन रजिस्ट्रेशन के लिए आ चुके हैं। नगर निगम के ठेकेदारों का पंजीकरण एक वर्ष के लिए किया जाता है। इसकी अवधि 31 मार्च को खत्म हो जाती है। अप्रैल में नए नगर निगम में नए रजिस्ट्रेशन किए जाते हैं। लेकिन मई का महीना भी आधे से अधिक बीत जाने के बाद ठेकेदारों की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है। कोरोना संक्रमण ने इस प्रक्रिया को बाधित कर दिया है। कुल मिलाकर विकास कार्य को करने के लिए अभी तक नगर निगम के पास कोई रजिस्टर्ड ठेकेदार नहीं है। जबकि निर्माण अनुभाग में तैनात लिपिक ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए डेढ़ सौ से अधिक आवेदन आ भी चुके हैं।