नगर आयुक्त ने कनिष्ठ सहायक का रोका वेतन

हल्द्वानी।  नगर निगम हल्द्वानी में उपनल से नियुक्ति कर्मियों के मानदेय से जुड़े बिलों में देरी पर कनिष्ठ सहायक पर शिकंजा कसा है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने संबंधित पटल के कनिष्ठ सहायक का वेतन अगले आदेशों तक रोक दिया है। दरअसल, पूर्व में लिखे पत्र में अस्थाई कर्मियों के वेतन बिल हर महीने की दूसरी तारीख तक भेजने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उपनल कर्मियों के वेतन बिल 9 दिसंबर तक न जारी होने पर संबंधित पटल के कनिष्ठ सहायक का वेतन रोक दिया है।


Exit mobile version