Site icon RNS INDIA NEWS

नदी प्रबंधन कानून को लोस चुनाव में मुद्दा बनाने की मांग

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। सेव हिमालय मूवमेंट एवं हिमालय बचाओ आंदोलन के समीर रतूड़ी ने सांसद प्रत्याशियों को ज्ञापन प्रेषित करते हुए नदियों के हो रहे दोहन के मुद्दे को घोषणा पत्र में रखने की मांग की है। रतूड़ी ने कहा कि हिमालय राज्य की नदियों के वर्तमान स्वरूप एक बहुत बड़ी चेतावनी की तरह इशारा कर रहा है। आज नदियों की स्वरूप विलुप्ता के आगोश में सिमटते जा रहे हैं। कहा कि पहाड़ी राज्यों में विकास के नाम पर बड़े बांध, ऑल वेदर रोड़, रेलवे निर्माण कार्य, असीमित पेड़ों का कटान आदि ने पारिस्थितिकी संतुलन बिगाड़ दिया है। कहा कि पर्यावरण व नदी के स्वरूप में गंभीरता दिखाते हुए लोकसभा चुनाव में सभी दल के प्रत्याशियों से देश की बहुमूल्य नदियों की गंभीर दशा के मुद्देनजर एक मजबूत नदी प्रबंधन कानून के मुद्दे को घोषणा पत्र में सम्मलित किया जाय।


Exit mobile version