नदी में कूदे बुजुर्ग को पुलिस ने बचाया

श्रीनगर गढ़वाल। कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस ने पारिवारिक समस्या के चलते नदी में कूद मारने वाले एक व्यक्ति की जान बचाकर उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली प्रभारी कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शनिवार साढ़े नौ बजे रात्रि को बिलकेदार निवासी संदीप रावत ने सूचना दी कि एक व्यक्ति ढुंडप्रयाग के समीप अलकनंदा नदी टापू में फंसा है। जो मदद के लिए आवाज लगा रहा है। सूचना पर वह शीघ्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एक व्यक्ति नदी के बीच टापू पर फंसा हुआ था। नदी का जल स्तर अधिक होने से वह व्यक्ति मदद की गुहार लगा रहा था। जिसके बाद पुलिस कर्मी आपदा उपकरणों की मदद से नदी टापू पर पहुंचे और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। बजुर्ग ने पूछताछ में पौड़ी गढ़वाल के एक गांव का रहने वाला बताया। कहा कि वह अपनी पारिवारिक समस्याओं के चलते ढुंडप्रयाग घाट कीर्तिनगर के पास नदी में कूदा और करीब 150 मीटर बहने के बाद नदी के टापू में फंस गया। नदी में बहने से उसका मोबाइल फोन, डायरी तथा बैग भी बह गए हैं। कोतवाल ने बताया कि व्यक्ति को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।