नदी में गिरे बाइक सवारों में से एक का शव बरामद

चमोली(आरएनएस)। बदरीनाथ हाइवे पर छिनका स्लाइड जोन के निकट शुक्रवार को नदी में गिरे एक बाइक में सवार दो लोगों में से एक का शव शनिवार को नदी के किनारे पत्थरों के बीच मिल गया है। दूसरे बाइक सवार की तलाश जारी है। शुक्रवार शाम को छिनका में स्लाइड जोन के निकट मोटर साइकिल में सवार दो लोगों के गिरने की सूचना पुलिस को मिली थी।चमोली कोतवाली के इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि एसडीआरएफ को भी जानकारी देकर खोजबीन अभियान तेज किया गया। लेकिन नदी में बहाव तेज होने के कारण कोई सफलता नहीं मिली। शनिवार को फिर सर्च अभियान चलाया गया। सुबह 8 बजे पुलिस और एसडीआरएफ को नदी के किनारे एक बाइक सवार का शव मिल गया। जिसकी शिनाख्त 23 वर्षीय राजू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी लावड़ जिला मेरठ के तौर पर की गई है। नदी में गिरे लापता दूसरे युवक विपिन पुत्र विजय निवासी मलकपुर जिला हापुड़ की तलाश जारी है।