नाबालिग से सामूहिक दुराचार के दो आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र की चौदह वर्षीय नाबालिग के साथ त्यूणी क्षेत्र में सामूहिक दुराचार के मामले में पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना त्यूणी में अपहरण, दुराचार और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करा दिया है। परिजनों ने नाबालिग को लेने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद पुलिस नाबालिग को नारी निकेतन भेजने की तैयारी में है।
उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र की एक चौदह वर्षीय किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोगों ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर दो अगस्त को त्यूणी बुलाया। बताया कि आरोपी सोनू निवासी रड़ू तहसील त्यूणी और दिक्षू निवासी बलाउट बंगाण तहसील मोरी उत्तरकाशी ने त्यूणी में उसके साथ दुराचार किया। यही नहीं कुछ अन्य लोगों को बुलाकर आरोपी हिमाचल के रोहडू टिकोची से लेकर त्यूणी हनोल तक होटलों और जंगल में उसके साथ चार अगस्त तक दुराचार करते रहे। किसी तरह वह आरोपियों के चंगुल से भाग निकली। इस मामले में त्यूणी पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों सोनू और दिक्षू को गिरफ्तार कर दिया है। दोनों आरोपियों को पुलिस को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष त्यूणी आशीष रवियान ने बताया कि नाबालिग का उपजिला चिकित्सालय विकासनगर में मेडिकल कराया गया है। बताया कि अभी मजिस्ट्रेट समक्ष नाबालिग के बयान दर्ज कराये जायेंगे। बताया कि नाबालिग के माता पिता पहले ही मर चुके हैं। नाबालिग अपने रिश्तेदारों के साथ रहती है। लेकिन उन्होंने नाबालिग को साथ ले जाने से इनकार कर दिया है। ऐसे में नाबालिग को नारी निकेतन भेजा जाएगा।