नाबालिग से पहले किया दुराचार फिर, अश्लील फोटो- वीडियो बनाकर कर रहे ब्लैकमेल

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को एक किशोर व एक व्यापारी ने बरोटीवाला क्षेत्र में नशीला पदार्थ खिलाया। बताया कि आरोपियों ने बेटी के साथ दुराचार किया। बताया कि आरोपियों ने बेटी की न्यूड़ फोटो खींची। पॉर्न वीडियो बनाकर अब ब्लैकमेल कर रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ब्लैकमेल करने, दुराचार व पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी किशोर को गिरफ्तार किया है, जिसे बाल न्यायालय में पेश किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महिला ने तहरीर देकर बताया कि सोमवार को उसकी नाबालिग बेटी को एक किशोर व एक व्यापारी ने नशीला पदार्थ खिलाया। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ दुराचार किया। यही नहीं, आरोपियों ने उसका अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर अब ब्लैकमेल कर रहे हैं। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि इस मामले में आरोपी बनाये गये एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि व्यापारी का पता नहीं चल पाया है। व्यापारी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।